

टीकमगढ़, 19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही टीकमगढ़ जिले में भी 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से तालाबों तथा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की जा रही है। इसीक्रम में गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत बाजीतपुरा में स्थित प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही जिले में स्थित जल-स्त्रोतों की साफ-सफाई कराई गई।
ज्ञातव्य है कि शासन के आदेशानुसार प्रदेश के साथ ही टीकमगढ़ जिले में भी 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वंय-सेवी संस्थाओं, जन अभियान परिषद के सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से तालाबों तथा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की जा रही है।