

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 21 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जलदूतों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति हेतु बिन्दुवार समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान को प्रभावी बनाने के सख्त निर्देश दिये।
श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली विकसित करायें, खेत कुंआ, अमृत सरोवर, वाबड़ियों सहित जल स्त्रोतों को चिन्हांकित कर साफ-सफाई कराई जाये। साथ ही अभियान के पहले तथा बाद की स्थिति की फोटोग्राफ अवश्य लें, ताकि आपके कार्य का मूल्यांकन हो सके। उन्होंने सरपंच, सचिव व पटवारियों से अभियान में आ रहीं बाधाओं को पता कर जमीनी स्तर से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जल स्थानों पर यदि अतिक्रमण हो तो उसे सख्ती से हटवाया जाये।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी ग्रीष्मकाल में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगवायें तथा नियमित रूप से इनकी सफाई हो व पानी की पूर्णता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की समीक्षा के इस दौरान उन्होंने संबल कार्ड का महत्व बताते हुये सभी नोडल अधिकारियों को शीघ्रता से लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्हांने समग्र ई-केवाईसी को अधिक से अधिक दर्ज कराने तथा समग्र आधार ई केवाईसी की समीक्षा के दौरान निकायवार कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में रोजगार-पलायन पर वार अभियान अंतर्गत जिले में पलायन रोकने के लिये अधिकारियों से चर्चा कर कार्य चिन्हित कर सभी को कार्य दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आजीविका भवन में संचालित पुस्तकालय में अपनी स्वेच्छा से पुस्तकें दान करायें। ताकि उनका उपयोग हो सके ।साथ ही उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड की संस्कृति पर आधारित एक संग्रहालय की स्थापना जिले में की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, उच्च न्यायालयों में लंबित कंटेम्प्ट प्रकरणों, सीएम कार्यालय, सीएम मोनीट से लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की तथा 50 दिन से अधिक समय की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिये प्रमुख रूप से टारगेट बनाकर उनका निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय में लंबित कंटेम्ड केसों में उत्तर दर्ज कराने और निराकरण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी श्री आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. ऋजुता चौहान, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।