
महिला बाल विकास की टीम ने ग्राम हनुमतपुरा कसाखेरा रुकवाया बाल विवाह

परियोजना बल्देवगढ़ के ग्राम हनुमतपुरा कसा खेरा में बाल विवाह की सूचना महिला बाल विकास की टीम को प्राप्त हुई जो कल 20 अप्रैल 2025 को होना था। सूचना प्राप्त होते ही महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ऋजुता चौहान से संपर्क कर जानकारी से अवगत कराया एवं एसडीएम बल्देगवढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बल्देवगढ़ से प्रधान आरक्षक श्री भगत राम यादव को साथ लेकर टीम ग्राम कसा खेरा पहुंची। जहां पर श्री परमलाल रैकवार अपनी 17 वर्षीय बच्ची का विवाह ईसानगर जिला छतरपुर करने की तैयारी में थे, वहां पहुंचकर टीम द्वारा परिजनों को समझाएं दी गई कि शासन के निर्देशानुसार बच्ची की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपरांत ही विवाह करना चाहिए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम पति-पत्नी एवं बच्चों को भुगतने पड़ते हैं।
परियोजना अधिकारी द्वारा बाल विवाह से होने वाले अनेक दुष्परिणामों के बारे में उपस्थित ग्राम वासियों को समझाइए दी गई, जिस पर बालिका के चाचा नवल रैकवार द्वारा पंचनामा लिखकर अपनी बच्ची का विवाह 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने के उपरांत करने का आश्वासन दिया गया एवं उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा भी अपने बच्चों की शादी शासन के निर्देशानुसार आयु पूर्ण कर लेने पर ही करने की बात कही गई। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उद्धव डांगी, अवनीश जैन, सरपंच प्रतिनिधि आशीष यादव, के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।
टीकमगढ़, 19 अप्रैल 2025/ कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त अभियान के अंतर्गत परियोजना बल्देवगढ़ के ग्राम हनुमतपुरा कसा खेरा में महिला बाल विकास की टीम द्वारा समझाईश देकर बाल विवाह रूकवाया गया।