
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों तथा जल स्त्रोतों की की गई साफ-सफाई
टीकमगढ़, 31 मार्च 2025/ शासन के आदेषानुसार तथा कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देषन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे के मार्गदर्षन में टीकमगढ़ जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत आज जिले की नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छ बनाए रखने के उद्देष्य से तालाबों तथा जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वंय-सेवी संस्थाओं, जन अभियान परिषद के सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जल स्त्रोतों की सफाई के लिए श्रमदान किया गया।
उल्लेनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं पुनर्जीवन नये जल संशाधनों, तालाबा, बावड़ी, सरोवर का निर्माण कर पुरानी जल संरचनाओं की सफाई, नदी के किनारे, धार्मिक स्थलों के पास जल संरचनाओं की साफ-सफाई, मरम्मत और जीर्णाेद्धार का कार्य किया जाएगा। पंचायत स्तर पर तालाबों के निर्माण, वन्य जीवों के लिए वन क्षेत्र और प्राणी उद्यानों में जल संरचनाओं के पुनर्विकास के कार्य किये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी जल संरचनाओं के संवर्धन का कार्य करेगा। जल सम्मेलन, जल परंपराओं पर आख्यान, चित्र प्रदर्शनी समेत विभिन्न आयोजन किये जायेंगे।