
//*सिम कार्ड खरीदते समय रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में एडवाइजरी*//
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु सप्ताहिक साइबर एडवाइजरी भी जारी की जा रही है ।
♦️इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के आमजन को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न साइबर अपराधों में फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है आमजन को सिम कार्ड खरीदते समय रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में साइबर एडवाइजरी जारी की जा रही है ।
फर्जी सिम कार्ड जारी होने के तरीके –
👉मोबाइल सिम को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग गांवों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देते हैं और उनसे आधार की डिटेल लेकर या बायोमेट्रिक थंब/अंगूठा लगवाकर उनके नाम से सिम कार्ड एक्टिवेट करवा लेते हैं। फिर इस सिम को पैसे लेकर अपराधारियों को बेच दिया जाता है।
👉 जब आप दुकान या स्टोर पर सिम खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपके आधार पर एक सिम एक्टिवेट करके आपको दे देता है फिर पुनः किसी बहाने से आपका अंगूठा लगवाकर 2-3 और सिम एक्टिवेट करके अपराधियों या धोखाधड़ी करने वालों को बेच देता है।
SIM कार्ड खरीदते समय रखने वाली सावधानियाँ
♦️सिम खरीदने के लिए ऑफिशियल स्टोर पर ही जाएं।
♦️सिम कार्ड को हमेशा पैकेट बंद ही खरीदें और पहले से एक्टिवेट सिम को खरीदने से बचें। अपनी सिम के नाम-पते का संबंधित टेलीकॉम कंपनी के ऐप से वेरिफिकेशन जरूर करें।
♦️किसी दुकान, होटल आदि को जो भी डॉक्यूमेंट दें, उसमें उपयोग का उद्देश्य लिखकर डॉक्यूमेंट में लगी फोटो पर क्रॉस साइन कर दें। इससे डॉक्यूमेंट का दूसरा इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
♦️यदि सरकारी योजनाओं के नाम से कोई आपकी निजी जानकारी या बायोमेट्रिक थंब/अंगूठा ले रहे हों तो पंचायत सरपंच, सचिव या वार्ड मेंबर आदि से उनकी वास्तविकता का पता लगा लें।
♦️अपने आधार पर जारी की गई सिमों की संख्या का पता sancharsathi वेबसाइट पर – “KNOW YOUR MOBILE CONNECTIONS” विकल्प के माध्यम से लगाया जा सकता है और जो भी नंबर आप उपयोग नहीं कर रहे हैं उसे ब्लॉक करवा सकते हैं।
👉आमजन से अपेक्षा है कि फर्जी सिम कार्ड स्कैम को आप इस एडवाइजरी के माध्यम से समझेंगे एवं इससे बचने के बताए जा रहे उपायों का पालन करेंगे।
🔴यदि आपके साथ भी कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह के सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने/साइबर सेल में या cyber crime portal या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर करें।
🚨//टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु आमजन के जनहित में जारी//