
टीकमगढ़, 03 अप्रैल 2025/ शासन के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों में चल रही पुस्तकें एवं गणवेश की उचित दर पर अभिभावकों को उपलब्ध कराने के लिये 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 को नजरबाग प्रांगण में पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में जिले के प्रमुख पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता स्टॉल लगा कर विद्यालयों में लगने वाले पुस्तक एवं गणवेश को उचित दर पर उपलब्ध कराएंगे।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अभिभावक 7 से 9 अप्रैल को लगने वाले पुस्तक मेला में उपस्थित होकर मेले को सार्थक बनाएं।