

टीकमगढ़, 05 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन पर एवं एस. डी. एम. टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष जैन द्वारा आज फर्म अयोध्या प्रसाद मोतीलाल अग्रवाल हवेली रोड टीकमगढ़ से रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत स्टोरेज का लाइसेंस नहीं लेना पाया गया।
लाइसेंस न पाए जाने के कारण गोदाम को सील किया गया। गोदाम में नमक, सोयाबीन तेल, वनस्पति, नमकीन संग्रहित पाये गये। संचालक द्वारा कुल कीमत लगभग 4,30,000 रूपए बतलाई गई। लिए गए नमूने को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।