
महेन्द्र सागर तालाब स्थित लगभग 8.50 एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

टीकमगढ़, 15 अप्रैल 2025/माननीय हाईकोर्ट के आदेशानुसार एवं कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में आज जिला प्रशासन द्वारा महेन्द्र सागर तालाब स्थित अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर लगभग 8.50 एकड़ भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया गया। तहसीलदार अरविंद यादव के नेतृत्व में राजस्व तथा पुलिस के अमले के साथ महेन्द्र सागर तालाब स्थित स्थाई और अस्थाई 25 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर लगभग 8.50 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक, पटवारी, राजस्व पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित संबंधित स्टॉफ उपस्थित रहा।