

टीकमगढ़, 17 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार गांव में रोजगार पलायन पर वार अभियान अंतर्गत पलायन करने वाले श्रमिकों को अब ग्रामों में ही रोजगार मिल रहा है, जिससे अब उन्हें मजदूरी करने बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
इसीक्रम में जनपद पंचायत टीकमगढ़ ग्राम पंचायत बुडे़रा में पलायन पर जाने वाले श्रमिक किशन कुशवाहा, श्रीमती राधा कुशवाहा, अनिल कुम्हार, लक्ष्मन कुम्हार एवं अन्य श्रमिकों को ग्राम पंचायत में ही मनरेगा अंतर्गत चल रहे परकुलेशन टैंक निर्माण गौरा की टौरिया कार्य में नियोजित किया गया, जिससे उन्हें ग्राम पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसके लिये श्रमिकों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही जनपद पंचायत टीकमगढ की 16 ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन, मुनादी एवं घर घर जाकर प्रिय मित्र पत्र के माध्यम से पलायन पर जाने वाले श्रमिकों को उनके गाँव मे ही रूककर कार्य करने हेतु सूचित किया गया। श्रमिकों द्वारा उत्साह पूर्वक ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों पर कार्य किया जा रहा है।