

टीकमगढ़, दो अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देषानुसार एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल की उपस्थिति में आज जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम टीकमगढ़ श्री श्रोत्रिय ने 30 जून तक आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के सफल संचालन हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री आषीष अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में एसडीएम टीकमगढ़ श्री सरल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि अभियान में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए विकासखंड स्तर पर वर्षा जल संचयन, जल स्रोतों का पुनर्जीवन और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि वे जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ें।
श्री सरल ने अभियान में विभिन्न गतिविधियां जैसे पौधरोपण, जल स्रोतों का पुनर्जीवन, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, नदियों के संरक्षण के लिए जलधारा के आसपास फलदार पौधों के रोपण और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देषित किया कि अभियान अंतर्गत जल सम्मेलन, जल परंपराओं पर आख्यान, चित्र प्रदर्शनी समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये जायें।