

टीकमगढ़, दो अप्रैल 2025/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ओमपाल भदौरिया की अध्यक्षता में आज नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त् शाखा प्रभारियों एवं कर्मचारियों से संबंधित शाखाओं के कार्य कलापों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये।
बैठक में सीएमओ श्री भदौरिया ने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यानाकर्षण करने, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट से निपटने हेतु कार्ययोजना तैयार करने, वर्षा पूर्व शहर के नाले नालियों की साफ सफाई, तालबों की सफाई एवं सौन्दूर्यकरण, पार्काे की सफाई एवं पेडों की छटाई, अवैध नल कनेक्शनों को वैध किये जाने की कार्यवाही करने, होर्डिग्स को व्यवस्थित करने, आवारा पशुओं के सबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने शासकीय संपत्ति की दीवार पर विज्ञापन के रूप में की गई लिखाई या स्टीकर इत्यादि पाये जाने पर प्रथम बार में पांच रूपये का जुर्माना एवं द्वितीय बार लिखे पाये जाने पर दस हजार रूपये तक का जुर्माना लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति सचेत रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान भी दिये गये। पिछली बैठक में सौपें गये कार्याें की समीक्षा की गई और आज की बैठक सौपें गये दायित्वों पर की जाने वाली कार्यवाही हेतु समयसीमा तय की गई।