
नवांकुर तथा दमक समाजसेवी संस्था ने ग्रामों का भ्रमण कर हैंडपंपों की साफ-सफाई तथा पानी का सदुपयोग

टीकमगढ़, दो अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ सुनील कटियार के मार्गदर्शन में आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नवांकुर संस्था तथा दमक समाजसेवी संस्था द्वारा ग्राम, समर्रा, पातरखेरा, एवं श्यामपुरा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हैंडपंपों की साफ-सफाई, पानी रिचार्ज पिट के आसपास की साफ सफाई तथा पानी का सदुपयोग करने हेतु ग्रामीणजनों को समझाईष दी गई। इसके साथ ही संस्था सदस्यों द्वारा अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधे लगाने, किचन गार्डन, वृक्षारोपण, नालों की सफाई, इस तरह के पहलुओं पर ग्रामीण जनों से चर्चा कर जागरूक करने हेतु प्रयास किया गया।
समर्रा ग्राम में जन सूचना केंद्र में प्रति सप्ताह में एक दिवस संस्कार शाला संचालन करने का संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित ग्रामीणजनों ने संकल्प लिया कि पानी का सदुपयोग करेंगे, पानी के आसपास की साफ-सफाई, नालों की साफ सफाई एवं रिचार्ज पीटों की साफ सफाई हमेशा करते रहेंगे और पानी व्यर्थ नहीं बहाएंगे। पानी का सदा सदुपयोग करते रहेंगे। तीनों ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक का किया।
इस अवसर पर दमक समाज सेवी संस्था के संस्थापक व समन्वयक साथ समाज सेवी श्री राकेश मिश्रा एवं शुभम गुप्ता, दमक समाजसेवी संस्था से समन्वयक श्री दशरथ प्रसाद कुशवाहा, तीनों ग्राम की जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।