

टीकमगढ़, 07 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभाग आवष्यक निदेष दिये। साथ ही उन्होंने निर्देषित किया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत थीम अनुसार आयोजन एवं प्रति दिवस की फोटो, वीडियो, पेपर कटिंग, ग्रुप पर अनिवार्य रूप से शेयर करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऋजुता चौहान ने बताया कि जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। पखवाड़ा अंतर्गत जीवन के प्रथम 1000 दिवस केन्द्रित गतिविधियां, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने हेतु प्रचार-प्रसार, सीएमएएम समुदाय आधारित पोषण पोषण प्रबंधन तथा स्वस्थ्य जीवन शेली अपनाने पर बल थीम पर आधरित गतिविधियों आयोजित की जायेंगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।