
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने पुस्तक मेले का किया निरीक्षण नजरबाग प्रांगण में 9 अप्रैल तक लगेगा पुस्तक मेला

नजरबाग प्रांगण में 9 अप्रैल तक लगेगा पुस्तक मेला
टीकमगढ़, 07 अप्रैल 2025/ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज नजर बाग प्रांगण में आयोजित पुस्तक मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में पुस्तक एवं गणवेश विक्रेताओं द्वारा लगाये स्टॉलों की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता पुस्तक मेले में अशासकीय विद्यालयों की पुस्तकें एवं गणवेश की उचित दर पर अभिभावकों को उपलब्ध करायें। इस दौरान मेले में आये अभिभावकों से चर्चा भी की।
ज्ञातव्य है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पुस्तकें एवं गणवेश उचित दर पर उपलब्ध कराने के लिये 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक नजरबाग प्रांगण में पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में जिले के प्रमुख पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता स्टॉल लगा कर अभिभावकों को पुस्तक एवं गणवेश उचित दर पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
कलेक्टर श्रोत्रिय ने अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अभिभावक 9 अप्रैल तक लगने वाले पुस्तक मेला में उपस्थित होकर मेले को सार्थक बनाएं।
इस अवसर पर एपीसी शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।