

टीकमगढ़, 13 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने शनिवार को टीकमगढ़ शहर के बीचों बीच स्थित राजमहल भवन एवं बगल में स्थित रोरइया झील के सदुपयोग एवं जीणोद्धार के लिये औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ लोकेंद्र सिंह सरल, सीएमओ टीकमगढ़ ओमपाल सिंह भदोरिया एवं अन्य पार्षदगण, उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान राजमहल भवन में आर्ट गैलरी एवं बुंदेलखंड की संस्कृति को सजोय रखने के लिए संग्रहालय हेतु विचार किया गया। साथ ही विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर वार्डों की साफ-सफाई एवं पाईप लाइन लीकेज के सुधार कार्य ढोंगा के पास मुक्तिधाम का निरीक्षण किया गया तथा शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया।