

टीकमगढ़, MIVAAN TIMES कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय का औचक भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वार्डां सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने चिकित्सालय परसिर में निर्मार्णाधीन कार्यां का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य का भी जायजा लेकर शीघ्र निमार्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सिविलसर्जन डॉ.अमित शुक्ला,सहायक प्रबंधक चिकित्सालय डॉ.अंकुर साहू, सीएमओ नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।