
ग्रामों में मुनादी कराकर रोजगार की दी जा रही जानकारी

टीकमगढ़, 14 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले में श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने गांव में रोजगार पलायन पर वार अभियान के रूप में नवीन पहल प्रांरभ की है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को रोजगार की जानकारी दी जा रहा है। इसीक्रम में आज जतारा जनपद के ग्राम पंचायत बैरवार में मुनादी के जरिए ग्रामीणों को बताया गया कि उन्हें 261 रुपए प्रतिदिन की दर से मजदूरी मिलेगी। साथ ही पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय द्वारा जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे और अन्य अधिकारियों के साथ जिले से पलायन को रोकने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। ज्ञातव्य है कि बुंदेलखंड में श्रमिक पलायन एक बड़ी समस्या है। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय के मार्गदर्शन में प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों को अपने गांव और नगर में ही रोजगार मिले। इस हेतु उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आने वाली गर्मियों में श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायें। साथ ही उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।