

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 15 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि महेंद्र सागर तालाब की अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिये नगर पालिका तथा वन विभाग मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी विभागों को लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विभाग माइक्रो लेवल पर कार्य योजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही समय अनुसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना अंतर्गत बाग-बगीचों का सुधार, सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था, जल संग्रहण संरचनाओं को स्वच्छ करना, हरित क्षेत्र विकसित करना, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली विकसित करने सहित जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किये जायें। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि घर और सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग किये जा रहे पानी के अपव्यय को रोकें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी स्कूलां में पानी की टंकी आगामी 7 दिवस में साफ करायें और पेयजल की व्यवस्था उत्तम करायें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि टीकमगढ़ जिले के तालाबों और पानी चैनलों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। समग्र आधार ई केवाईसी की समीक्षा के दौरान उन्होंने निकायवार कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कृषकों को खेतों में नरवाई न जलाने हेतु जागरुक करें और बतायें कि नरवाई जलाने से खेतों के सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं जो हानिकारक है। साथ ही कृषकों को बतायें कि नरवाई जलाने पर शासन द्वारा अर्थदण्ड लगाया जायेगा। श्री श्रोत्रिय ने गांव में रोजगार-पलायन पर वार अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि हमारी प्राथमिकता पलायन को रोकना है। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम के व्यक्ति जिन्हें काम करने की इच्छा हो उन्हें ग्राम में ही रोजगार प्रदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर समय पर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, उच्च न्यायालयों में लंबित कंटेम्प्ट प्रकरणों, सीएम कार्यालय, सीएम मोनीट से लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, डीपीसी आरपी त्रिपाठी, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. ऋजुता चौहान, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।