
ओरछा में रेलवे बनाएगा सीमित ऊंचाई वाला सबबे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पत्र पर रेलवे में की कार्यवाही
विकास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पैदल यात्रियों एवं दोपहिया वाहनों के आवागमन हेतु सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है तथा निर्माण कार्य भी प्रगति पर है इसके बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ओरछा को झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क कार्य के अंतर्गत ओरछा में रेलवे किमी 1338/ 11 से 13 पर फोरलेन ओवर ब्रिज प्रस्तावित किया है जिसकी जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग की स्वीकृति हो चुकी है और जल्द ही इसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। उक्त जानकारी रेलवे बोर्ड के निदेशक सिविल इंजीनियरिंग (बी एंड एस) 11 हेमंत कुमार ने भाजपा नेता विकास यादव की मांग पर केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को 18 नवंबर 2024 को लिखे पत्र के जवाब में दी है। गौरतलब है कि विगत 12 नवंबर 2024 को भाजपा नेता विकास यादव ने केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा में आजादपुरा ग्राम के पास निकली रेलवे क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास रास्ते में हर समय पानी भरे रहने एवं आए दिन यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को होने वाली समस्या से अवगत कराया था जिसको गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था। श्री यादव ने रेलवे द्वारा ओरछा के आजादपुरा ग्राम के पास सीमित ऊंचाई वाले सबबे निर्माण की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रेल मंत्री अश्विन श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है