

टीकमगढ़, 12 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण कार्यां एवं पेजयल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवीत कुमार धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी की समीक्षा के दौरान नल जल योजनाओं के स्वीकृत और प्रगतिरत योजना पूर्ण करने की कार्ययोजना सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने टीकमगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट वाले ग्रामों में पेयजल व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नवीन नलकूपों की आवश्यकता है वहां तुरंत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रगतिरत कार्य के साथ ही इंटेक बेल की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की तथा समय पर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी सम्बंधित विभाग पाइप लाइन डालने के तुरंत बाद ही रिस्टोरेशन कराये। लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्या की समीक्षा के दौरान वर्षा के पूर्व कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वल्देबगढ़ बाय पास सम्बंधित कार्य प्रारंभ हो चुका है माह जून तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गणेशगंज से ललितपुर बाईपास रोड प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे मुख्य सड़क से ट्रैफिक कम हो जाएगा।
श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत संचालित कार्य समय पर पूर्ण करायें। उन्होंने सीएम राइज विद्यालयों के कार्यों मे प्रगति लाकर फिनिशिंग शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित निर्माण कार्या में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा जल संवर्धन अभियान अंतर्गत विभिन्न जल संरचनाओं में चल रहे कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए। सभी निर्माण एजेंसी कार्यों को गुणवत्ता और समय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।