

टीकमगढ़, 11 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में आज शासकीय मॉडल विद्याल, शासकीय सीएम राइज विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा में 15 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर एयर फोर्स भोपाल से आए हुए सरजेन्ट टीएम राव, यू संतोष और शिक्षा विभाग से राजेश नामदेव के द्वारा अग्निवीर वायु एयर फोर्स के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया।
एयर फोर्स द्वारा आयोजित इस सेमिनार में एयरफोर्स के सरजेन्ट यू संतोष ने अग्निवीर वायु में आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की योग्यता आयुसीमा और शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
एयर फोर्स के सरजेन्ट टी एम राव ने बताया कि एयरफोर्स अग्निवीर वायु में करियर बनाने के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद साल में दो बार निकलने वाले नोटिफिकेशन के आधार पर ऑनलाइन आवेदन अथवा एयरफोर्स के द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली भर्ती के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 17.5 साल से 21 साल के मध्य होनी चाहिए। यदि किसी विद्यार्थी की कक्षा 12वीं में मैथ बिषय है तब वह टेक्निकल पोस्ट में आवेदन कर सकता है यदि उसकी 12वीं में आदर सब्जेक्ट हैं तब वह नॉन टेक्निकल पोस्ट में आवेदन कर सकता है।
इस अवसर पर मॉडल विद्यालय पलेरा के प्राचार्य कौशल राजपूत, उत्कष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश रावत, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्यारेलाल अहिरवार एवं समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।